साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता जूनियर एनटीआर के भाई नंदामुरी तारक रत्न को बीते शुक्रवार एक रैली में शामिल होने के दौरान दिल का दौरा पड़ गया था, जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि अब उनकी हालत स्थिर है. नंदामुरी की सेहत का हाल जानने के लिए जूनियर एनटीआर बेंगलुरु के अस्पताल पहुंचे, जहां से लौटते समय मीडिया वो मुखातिव हुए और भाई की सेहत का हाल बताते समय भावुक हो गए.
अस्पताल से तारक रत्न को देख कर लौट रहे जूनियर एनटीआर ने मीडिया से बात की और अपने भाई नंदामुरी तारक रत्न के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी साझा करते हुए थोड़ा भावुक हो गए. अभिनेता ने कहा, ‘उनकी हालत गंभीर है लेकिन उन पर इलाज का अच्छा असर हो रहा है, जो एक अच्छा संकेत है. हमारे दादाजी के आशीर्वाद और नंदमूरी प्रशंसकों की प्रार्थनाओं से अन्ना जल्द ही ठीक हो जाएंगे.’
शनिवार को, नारायण अस्पताल ने नंदामुरी का हेल्थ अपडेट जारी करते हुए उनकी हालत को गंभीर बताया था. अस्पताल के स्वास्थ्य बुलेटिन में लिखा है, ‘श्री नंदमुरी तारक रत्न नंदामुरी तारक रत्न को 27 जनवरी को कुप्पम में कार्डियक अरेस्ट हुआ और प्राथमिक उपचार के साथ कुप्पम के एक अस्पताल में भर्ती कर दिया गया. डॉक्टरों ने उन्हें तृतीयक केंद्र में ले जाने की सलाह दी. उनकी गंभीर स्थिति के कारण, उन्हें नारायण इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियक साइंसेज (नारायण हृदयालय), बेंगलुरु में शिफ्ट करने का अनुरोध किया गया, एनएच के डॉक्टरों की एक टीम ने उनकी स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए कुप्पम का दौरा भी किया था.
बता दें कि तारक रत्न दिग्गज अभिनेता और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे नंदामुरी तारक रामा राव के पोते भी हैं. तारक रत्न ने साल 2003 की रोमांस फिल्म ‘ओकाटो नंबर कुर्राडू’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में लीड रोल प्ले किया.
यह भी पढे –
खूबसूरती की नहीं पेट में बनने वाली गैस का भी रामबाण इलाज में गुलाब की पंखुड़ियां