आईसीसी ने जॉस बटलर को चुना नवंबर का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

दुबई (एजेंसी/वार्ता): इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज और सीमित ओवर कप्तान जॉस बटलर को नवंबर माह का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर चुना गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को यह जानकारी दी। आईसीसी ने बताया कि बटलर ने हमवतन आदिल रशीद और पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी को पछाड़कर यह खिताब हासिल किया। बटलर ने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ 49 गेंदों पर ताबड़तोड़ 80 रन बनाये और एलेक्स हेल्स के साथ 170 रन की नाबाद साझेदारी करके अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया।

बटलर ने फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ भी 26(17) रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिसकी मदद से इंग्लैंड अपना दूसरा टी20 विश्व कप जीत सकी।बटलर ने खिताब जीतने के बाद कहा, “मुझे नवंबर का सर्वश्रेष्ठ आईसीसी खिलाड़ी चुनने के लिये मैं प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। यह पुरस्कार मेरे टीम के साथियों के प्रयासों की वजह से है। यह क्रिकेट का सबसे अविश्वसनीय महीना था, जिसके परिणाम में हमने ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप जीता।”

उन्होंने कहा, “यह क्रिकेट के उन सबसे अच्छे महीनों में से एक है जिनमें मैं शामिल रहा हूं। विश्व चैंपियन बनने के लिये टीम का नेतृत्व करना बहुत खास था।”

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: अमित की तिकड़ी से जीता जगुआर फुटबाल क्लब, यूनाइटेड भारत को 6-0 से रौंद दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *