लंदन (एजेंसी/वार्ता): ब्रिटेन के तीन प्रधानमंत्रियों में श्री बोरिस जॉनसन इस साल अपने दोनों उत्तराधिकारियों को पछाड़कर सबसे सक्षम प्रधानमंत्री माने गये हैं। जीबी न्यूज द्वारा पीपुल पोलिंग के लिए कराए गए एक सर्वेक्षण में इस आशय की बात सामने आयी।
सर्वेक्षण में 32 प्रतिशत लोगों ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जॉनसन ने सुश्री लिज़ ट्रस (केवल तीन फीसदी) या ऋषि सनक (29 प्रतिशत) से बेहतर प्रदर्शन किया था, जिन्होंने सात सप्ताह के दौरान त्वरित उत्तराधिकार में उनका अनुसरण किया। इस सर्वेक्षण में भाग लेने वाले 1,148 ब्रिटिश मतदाताओं में से एक चौथाई ने कहा कि वे ‘नहीं जानते’ जबकि 11 प्रतिशत ने कहा कि वे ‘नहीं कहना पसंद करते हैं।’
वर्ष 2019 के आम चुनावों में कंजर्वेटिव पार्टी के लिए मतदान करने वालों में, 62 प्रतिशत ने कहा कि श्री जॉनसन सबसे सक्षम थे, इसके बाद 22 फीसदी ने श्री सुनक तथा सिर्फ चार प्रतिशत ने सुश्री ट्रस के पक्ष में राय दी।
-एजेंसी/वार्ता
यह भी पढ़े: सोमालिया में अमेरिका के हवाई हमले में अल-शबाब के छह आतंकवादी ढेर