कोच्चि शहर, गुरुवायुर मंदिर में जियो की 5जी सेवा शुरू, पिनराई विजयन ने किया शुभारंभ

नई दिल्ली/कोच्चि (एजेंसी/वार्ता): रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की जियो ने केरल के कोच्चि शहर और गुरुवायुर मंदिर परिसर में ट्रू 5जी सर्विस और 5जी वाई-फाई सेवाएं शुरू कर दी हैं। कंपनी ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सेवाओं का शुभारंभ किया।

कोच्चि में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में श्री विजयन त्रिवेंद्रम से डिजिटल माध्यम से जुड़े थे। जियो ने कहा है कि कोच्चि शहर आज एशिया के सर्वश्रेष्ठ स्टार्ट-अप इकोसिस्टम के मामले में भी नंबर वन पर है और उम्मीद है कि 5जी की अल्ट्रा हाई स्पीड के दम पर केरल की स्टार्ट-अप इकाइयां अब और ऊंची उड़ान भर सकेंगी।

विज्ञप्ति के अनुसार श्री विजयन ने इस अवसर पर कहा,“ जियो का लॉन्च केरल और उसके लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। प्रांत के आमजन को इसका फायदा मिलेगा। 5जी नेटवर्क को तैयार करने में जियो ने केरल में 6,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है जो इस राज्य के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता दर्शाता है।”

उन्होंने कहा, “ जियो ने जनवरी 2023 तक त्रिवेंद्रम, कोझिकोड, त्रिशूर, मलप्पुरम तक और दिसंबर 2023 तक केरल की हर तहसील और तालुका तक अपनी 5जी सेवाएं पहुंचाने की प्रतिबद्धता जतायी है।” गुरुवायुर मंदिर भारत के धार्मिक पर्यटन मानचित्र पर चौथा बड़ा केंद्र है जो जियो के ट्रू 5जी नेटवर्क से जुड़ा है।

कंपनी उज्जैन में श्री महाकाल मंदिर परिसर और श्री महाकाल लोक कॉरिडोर, राजस्थान में नाथद्वारा के श्रीनाथ मंदिर परिसर और उत्तर प्रदेश में वाराणसी शहर में 5जी नेटवर्क पहले ही सेवा शुरू कर चुकी है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: कीमत की रिपोर्टिंग के लिए केंद्र ने 2022 में 57 केंद्र जोड़े

Leave a Reply