महाकाल लोक में जियो की 5जी सेवा मध्यप्रदेश के उज्जैन से प्रारंभ हुई

उज्जैन (एजेंसी/वार्ता): संचार के क्षेत्र में अग्रणी माने जानी वाली जियो ने आज मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित श्रीमहाकाल लोक में भगवान शिव काे समर्पित करते हुए ‘जियो ट्रू 5जी’ सेवा प्रारंभ की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने औपचारिक तौर पर ‘जियो ट्रू 5जी’ और ‘जियो ट्रू 5जी पावर्ड’ वाई फाई सेवा लांच किया।

इस अवसर पर श्री चौहान ने कहा कि आज का दिन मध्यप्रदेश की प्रगति और विकास के लिए ऐतिहासिक है। रिलायंस जियो समूह की 5जी सेवा एक नयी क्रांति है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत निर्माण का लक्ष्य रखा है और इसी के अनुरूप मध्यप्रदेश में भी काम किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर बताया गया कि 4जी सेवा में हमें 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलती है और अब 5जी में हमें 1500 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। नयी सेवा का उपयोग गुड गवर्नेंस में भी किया जा सकेगा। इस बीच जियो की तरफ से बताया गया कि यहां महाकालेश्वर मंदिर और श्री महाकाल लोक में भगवान शिव को समर्पित करते हुए जियो ट्रू5जी सेवा प्रारंभ की गयी है।

कंपनी की ओर से कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य के क्षेत्र में 5जी के फायदे बताते हुए जियो कम्युनिटी क्लिनिक और एआर-वीआर डिवाइस जियो ग्लास का प्रदर्शन (डेमो) भी किया गया। इसके जरिए मध्यप्रदेश के लोगों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आएगा।

चौहान ने कहा कि ‘उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर और श्री महाकाल लोक धार्मिक महत्व के स्थल हैं। देश और दुनिया भर से लाखों भक्त भगवान शिव का आशीर्वाद लेने के लिए हर दिन इस मंदिर में आते हैं। मध्यप्रदेश और उसके लोगों के लिए ये लॉन्च एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो जियो की ट्रू 5जी सेवाओं से अत्यधिक लाभान्वित होंगे।

मुझे बताते हुए ये खुशी हो रही है कि 30 दिन से भी कम समय में जनवरी 2023 के महीने में इंदौर में भी जियो ट्रू 5जी सेवाओं की शुरुआत हो जाएगी। ट्रू 5जी के साथ आम आदमी, छात्र, व्यवसायी, आईटी, स्वास्थ्य पेशेवर के साथ कृषि, शिक्षा, चिकित्सा, सूचना प्रौद्योगिकी और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में नए अवसरों और अतिरिक्त रोजगार के साथ बदलाव आएगा। 5जी नागरिकों और सरकार को वास्तविक समय के आधार पर जुड़े रहने में सक्षम बनाएगा और अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के लिए सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन और दक्षता में भी सुधार करेगा।’

इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए जियो के प्रवक्ता ने कहा, “हमें श्री महाकाल महालोक से जियो ट्रू 5जी सेवाएं शुरू करने का सौभाग्य मिला है, जो अब मध्य प्रदेश का पहला जियो ट्रू 5जी कॉरिडोर है। जल्द ही, ट्रू 5जी नेटवर्क पूरे मध्य प्रदेश में तेजी से फैलेगा। मध्यप्रदेश में जियो इकलौता 5जी नेटवर्क है।

इस तकनीक की परिवर्तनकारी ताकत और इसके द्वारा हर नागरिक को प्रदान किए जा सकने वाले लाभ के कारण जियो के इंजीनियर हर भारतीय को ट्रू 5जी देने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। हम एमपी सरकार के डिजिटलीकरण और इसे आगे बढ़ाने में अपना समर्थन देने के लिए मप्र सरकार के आभारी हैं।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: फर्नीचर और होम अप्लायंसेज कंपनी आइकिया उत्तर प्रदेश में करेगी 4000 करोड़ का निवेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *