टीवी शो ‘अनुपमा’ में अनुपमा को माया की करतूत से रूबरू कराएगी जेठानी बरखा

स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो ‘अनुपमा’ में आए दिन नए-नए ट्विस्ट्स देखने को मिलते हैं. शाह परिवार में सबसे बिगड़ैल बेटा पारितोष उर्फ तोषू को लकवा मार गया है. अनुपमा अपने बेटे का ध्यान रखते-रखते अनुज और छोटी अनु को इग्नोर कर रही है, जिसका फायदा माया उठाएगी.

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि तोषू ठीक होकर शाह परिवार में लौट आता है. अनुपमा समेत पूरा परिवार तोषू का ग्रैंड वेलकम करता है, जिसे देख तोषू इमोशनल हो जाता है. अनुपमा तोषू से कहती है कि पूरा परिवार उससे बहुत प्यार करता है. किंजल भी अपने पति का अच्छे से वेलकम करती है. अनुपमा अपने बेटे के सामने तो हिम्मतवाली बनती है, लेकिन जब वह उसकी आंखों से ओझिल हो जाता है, तो वह फूट-फूटकर रोने लगती है कि उसके जवान बेटे की कैसी हालत हो गई है.

हमेशा अनुपमा को ताने देने वाली बा अपनी बहू के साथ पहली बार खड़ी होती है और उसे सहारा देती है. दूसरी ओर कपाड़िया हाउस में माया अनुपमा की जगह लेने की पूरी कोशिश कर रही है. माया की हरकतों को देख बरखा भड़क जाती है. वह साफ कहती है कि वह कपाड़िया हाउस में अनुपमा बनने की कोशिश न करे, क्योंकि अनुपमा सिर्फ कुछ दिनों के लिए ही बाहर है.

माया की बातें सुनकर बरखा भड़क जाती है और उस पर गुस्सा निकालने लगती है. इतने में अनुज कपाड़िया आ जाता है और वह उल्टा बरखा को खरी-खोटी सुनाता है और कहता है कि अनुपमा की गैर मौजूदगी में माया ने ही उसकी बेटी का ख्याल रखा है. दूसरी ओर वनराज को स्ट्रेस के चलते चक्कर आ जाता है और अनुज कपाड़िया उसे सहारा देता है. फिर अनुपमा आती है और वनराज की हालत के बारे में पूछती है. बा जो अनुज और अनुपमा को बिल्कुल पसंद नहीं करती थी, उन्हें पछतावा होता है कि उसने हमेशा दोनों को बुरा-भला कहा है, लेकिन उन्होंने हमेशा उनका साथ दिया है.

तोषू के शाह परिवार आते ही अनुपमा अपने पति अनुज के कपाड़िया हाउस चली जाती है. अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा को कपाड़िया हाउस में देखकर माया के पैरों तले जमीन खिसक जाती है. छोटी अनु अनुपमा को देखते ही उसे गले गला लेती है. फिर अनुपमा माया से कहती है, ‘मेरे पीछे मेरा घर संभालने के लिए थैंक्यू.’ माया कहती है कि उसने अपने बेटी के लिए ये सब किया है. पीछे से बरखा ताने मारती है, “बेटी के साथ-साथ बेटी के पिता का भी अच्छे से ख्याल रखा है.”

दूसरी ओर अनुपमा की समधन शाह परिवार में कुछ ऐसी बात कहने वाली है, जो सभी को चुभेगी. राखी दवे कहती है, “मैं जो कहने वाली हूं उससे सभी को बहुत दर्द होगा, लेकिन ये जरूरी है.” वहीं, तोषू की बिगड़ती हालत देख किंजल भी हैरान रह जाएगी.

यह भी पढे –

अरबाज से तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा ने सभी पतियों को दी खास सलाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *