मजेदार जोक्स: जेठालाल सोने को जा रहा था

जेठालाल सोने को जा रहा था तभी

दया: अरे जरा मेरा मोबाइल चार्जिंग पे लगा दो ना

जेठालाल : अरे रात में चार्जिंग मत लगाओ मोबाइल ब्लास्ट भी हो सकता है

दया: अरे आप टेंशन मत लो, मैंने मोबाइल की बैटरी पहले ही निकाल ली है😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बड़ी बहु BSNL शांत स्वभाव हमेशा घूंघट ओढ़े रहती थी।

नो नेटवर्क प्रॉब्लम।

फिर बाद में दूसरी बहुएं आईं,

सुंदर लालपरी सी Airtel कुछ ही सैकेंड में सारे काम।

Modern बहु Idea आई। जो दुनिया बदल देती थी।

गोरी-चिट्टी विदेशी मेम Vodafone भी आई बहु बनकर।

जैसे-तैसे सब अपने अपने पत्नी धर्म निभा रही थीं।

कि ना जाने कहाँ से ये लटके झटके दिखाती, बलखाती, सबके होश उड़ाती, छप्पन छुरी Jio आ गई।

जो सौतन बनकर सारी बहुओं का जीना हराम कर रही है।

ये सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल वाले’

औरतों को इतना खतरनाक दिखाते हैं कि रात को बीवी के साथ सोते हुए भी डर लगता है…

क्या पता कब निपटा दे !!!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक झलक काफी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *