उदयपुर के जयसमंद अभयारण्य में जल्द शुरू होगी जीप सफारी

उदयपुर (एजेंसी/वार्ता): राजस्थान में जयसमंद वन्यजीव अभयारण्य में पर्यटक अब शीघ्र ही जीप सफारी का लुत्फ उठा सकेंगे। सीसीएफ आर.के.खैरवा ने बताया कि इससे न सिर्फ जयसमंद अभयारण्य के आस-पास निवासरत लोगों को रोजगार के नए अवसर मिल सकेंगे बल्कि पर्यावरण संरक्षण भी हो सकेगा।

खैरवा ने वाहन मालिकों, होटल एसोसिएशन एवं पर्यावरण प्रेमियों की आज यहां एक महत्वपूर्ण बैठक वन भवन परिसर स्थित सभागार में लेकर समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जीप सफारी के लिए सरकार द्वारा तय किए गए नियमों की सभी को विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि वाहन का फॉर बाय फॉर होना अनिवार्य है। इसके अलावा वाहन पेट्रोल, सीएनजी अथवा इलेक्ट्रिक होना चाहिए एवं डीजल वाहन किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किए जाएंगे। फिलहाल अधिकतम 64 वाहन जीप सफारी के लिए लगाए जाएंगे एवं वाहनों की बुकिंग के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध होगी।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: विधायक संजीव झा बोले- AAP देश की सबसे अधिक तेजी से बढती पार्टी

Leave a Reply