बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने जवान बनकर बॉक्स ऑफिस पर कदम क्या रखे, दूसरी फिल्मों के मेकर्स के दिल दहलने लगे हैं. आलम यह है कि कई फिल्म निर्माताओं ने तो नुकसान से बचने के डर से अपनी मूवीज की रिलीज डेट ही बदल दी है. इससे उनके फैंस काफी निराश हुए हैं. आइए आपको जवान के कारनामे से रूबरू कराते हैं. साथ ही, उन फिल्मों के बारे में भी बता रहे हैं, जिन्होंने जवान के तूफान को देखते हुए अपने कदम पीछे खींच लिए हैं.
वीकएंड की कमाई में जवान ने बनाया नया रिकॉर्ड
ओपनिंग वाले दिन से ही रिकॉर्ड बनाने में जुटी जवान का तूफान जमकर गदर काट रहा है. आलम यह है कि पहले ही वीकएंड में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड भी शाहरुख खान की इस फिल्म ने अपने नाम कर लिया है. आंकड़ों पर गौर करें तो फिल्म ने पहले वीकएंड में 288.06 करोड़ रुपये कमाए हैं. यह रिकॉर्ड सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस का है. इससे पहले यह रिकॉर्ड शाहरुख खान की ही फिल्म पठान के नाम था. इस फिल्म ने पहले वीकएंड में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 280.75 करोड़ रुपये अपने नाम किए थे.
कंगना की चंद्रमुखी 2 के पांव कांपे
जवान के धमाल को देखते हुए कंगना रणौत की फिल्म चंद्रमुखी 2 की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. दरअसल, यह फिल्म 19 सितंबर को रिलीज होनी थी, लेकिन प्रॉडक्शन हाउस ने एक पोस्ट करके नई रिलीज डेट की जानकारी दी है. प्रॉडक्शन हाउस का कहना है कि टेक्निकल कारणों के चलते रिलीज डेट पोस्टपोन की गई है. अब यह फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
सालार भी रिलीज के लिए नहीं है तैयार
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पैन इंडिया स्टार प्रभास की फिल्म सालार की रिलीज डेट एक बार फिर आगे बढ़ा दी गई है. पहले यह फिल्म अगस्त 2023 में रिलीज होनी थी, जिसे बढ़ाकर 28 सितंबर किया गया था. अब नई जानकारी यह सामने आई है कि सालार नवंबर 2023 के दौरान सिनेमाघरों में कदम रखेगी. माना जा रहा है कि इस फिल्म की सीधी टक्कर अब सलमान खान की टाइगर 3 से होगी.
यह भी पढे –
मंगलवार को भी सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा की ‘Kushi’ का नहीं चला जादू