जाह्नवी कपूर ने नेपोटिज्म से जुड़ी ट्रोलिंग के बारे में बात की,बोली समझ नहीं आता लोग क्यों ट्रोल करते हैं

खूबसूरत अदाकारा जाह्नवी कपूर ने कड़ी मेहनत से बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई है. बावजूद इसके एक्ट्रेस को अक्सर उनकी एक्टिंग को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है. हाल ही में ट्रोलिंग पर बात करते हुए जाह्नवी ने कहा कि जब लोग उन्हें नेपोटिज्म की प्रोडक्ट और उनकी एक्टिंग को लेकर मजाक बनाते हैं तो ये बात उन्हें बहुत तकलीफ देती है.

दरअसल जाह्नवी कपूर ने हाल ही में हार्पर्स बाज़ार को दिए एक इंटरव्यू में ट्रोलिंग पर बात करते हुए कहा कि ” ये सब सुनकर बहुत दुख होता है क्योंकि आप अपने काम के लिए कड़ी मेहनत करते हो और कई तरह की परेशानियों से गुज़रते हैं. इसके बाद भी लोग आसानी से कह देते हैं कि ‘एक्टिंग नहीं आती तो क्यों करती हो, नेपोटिज्म की प्रोडक्ट.’ वहीं अगर कोई ये कहता है, ‘आप मिली में अच्छे थे, लेकिन आप दूसरी फिल्म में और बेहतर कर सकते थे,’ तो मैं उनका सम्मान करती हूं.’

वहीं आगे जाह्नवी ने अपनी मां श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, काजोल, करीना कपूर खान और आलिया भट्ट का उदाहरण देते हुए कहा, “मैं एक दिल को छू लेने वाली लव स्टोरी में काम करने के लिए बेहद एक्साइटिड हूं. जहां एक्टर आए और एक रोमांटिक गाना गाए. जोकि मेरे पास अभी तक नहीं है. इसलिए मैं ऐसे प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना चाहती हूं.

बता दें कि जाह्नवी बहुत जल्द राजकुमार राव के साथ फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में नजर आने वाली हैं. वहीं आखिरी बार उन्हें ‘मिली’ में देखा गया था. इस फिल्म में जाह्नवी के काम को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था.

यह भी पढे –

अगर आप भी अपने घुटने के दर्द से परेशान हैं,तो अपनाये ये नुस्खे

Leave a Reply