200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुनवाई के लिए दिल्ली की कोर्ट पहुंचीं जैकलीन फर्नांडिस

सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुनवाई के सिलसिले में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं हैं. इस केस में जैकलीन भी आरोपी हैं उनसे ईडी ने कई बार पूछताछ भी की है. जैकलीन इससे पहले भी की बार मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद रही हैं.

200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन पर आरोप है कि उन्हें कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर ने ठगी से कमाए पैसों से बेशकीमती तोहफे दिए थे. इनमें बेहद महंगी कार से लेकर श्रीलंका में बंगला भी शामिल है.

वहीं सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच के दौरान कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस खासतौर पर नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस के नाम सामने आए थे. खबरों के मुताबिक सुकेश ने पहले अदालत में बयान दिया था कि जैकलीन फर्नांडिस निर्दोष हैं और वह उनका बचाव करने के लिए वहां हैं.

बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में कई बार जांच के संबंध में ईडी द्वारा समन की गई जैकलीन फर्नांडिस को पहली बार जनवरी में दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट में एक आरोपी के रूप में नामित किया गया था. ईडी की पहले की चार्जशीट और सप्लीमेंट्री चार्जशीट में उन्हें आरोपी के रूप में मेंशन नहीं किया गया था.

इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो जैकलीन को हाल ही में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ‘सेल्फी’ के एक गाने ‘दीवाने’ में एक स्पेशल अपीयरेंस में देखा गया था.

यह भी पढे –

चाय के साथ भूलकर भी न खाएं ये चीजें, वरना हो सकती हैं कई गंभीर बीमारियां,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *