मजेदार जोक्स: यह तो प्लेटफार्म टिकट है

टिकट चैकर (चिंटू से)- टिकट दिखाओ।

चिंटू(झट जेब से निकाल कर)- यह लीजिए।

टिकट चैकर – यह तो प्लेटफार्म टिकट है।

चिंटू- जहां मैं उतरूंगा वहां प्लेटफार्म तो होगा ही।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

चिंटू बहुत घबराया हुआ थाने पहुंचा। थानेदार ने जब घबराहट का

कारण पूछा तो बोला, ‘मेरी पत्नी मायके गई हुई है। मैं आज सुबह जब

सोकर उठा तो देखा मेरे कमरे की अलमारी खुली थी, मेरा कीमती सामान

और रुपए चोरी हो चुके थे। सामान अस्त-व्यस्त था, संदूक टूटे हुए मिले।

मेरे ताेे हाथो के तोते ही उड़ गए……।‘

थानेदार ने कलम उठाई और तुरंत पूछा, ‘कुल कितने तोते थे?‘😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

चिंटू (नौकर से)- ‘देखो मैं बाजार जा रहा हूं तुम दुकान का ध्यान

रखना। अगर कोई व्यक्ति आकर कोई आर्डर दे तो उसे पूरा करना।‘ कुछ

देर के बाद मालिक आया तो उसने नौकर से पूछा, ‘कोईर् आया था?‘

नौकर (चिंटू से)- ‘जी हां आया था। उसने कहा कि दोनो हाथ ऊपर

उठाकर कोने में खड़े हो जाओ। मैंने ऑर्डर मान लिया और वह गल्ला

उठाकर चला गया।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: जिस मोटर ने आपको टक्कर मारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *