अलवर (एजेंसी/वार्ता) राजस्थान में अलवर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में गूंदपुर के पास एक कैंटरागाडी की टक्कर में आइटीबीपी के एक चालक की मौत हो गई। उद्योग नगर थाने के हेड कांस्टेबल दयाराम ने बताया कि जिले के रेणी के धोराला गांव निवासी मनीराम मीणा (उम्र 41साल) रामगढ़ के डेरा बास में आईटीबीपी के सेंटर पर चालक के पद पर नियुक्त था।
वह कल शाम को आइटीबीपी के बैरावास सेंटर से 1 दिन की छुट्टी लेकर अपने गांव धोराला रैणी बाइक से जा रहा था तभी गूंदपुर गांव के समीप कैंटरा गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। आईटीबीपी के अधिकारियों को इस दुर्घटना का पता चला वैसे ही वो मौके पर पहुंच गए।
घायल अलवर लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद आईटीबीपी के जवानों ने अस्पताल में सफाई कर टेंट लगा लिए। आज पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को तिरंगे में लपेट कर सम्मान किया गया। पुष्प चक्र अर्पित किए गए। उसके बाद सेना के ताबूत में रखकर उसके शव को अपने वाहन में रखकर उसके घर ले गए। जहां राजकीय सम्मान से अंत्येष्टि की गई।
एजेंसी/वार्ता
यह भी पढ़े: एसटीएफ मेरठ टीम ने की सहारनपुर में दो तस्करों से एक करोड़ की स्मैक बरामद