क्या बालों को मजबूत बनाने के लिए ,Hair Oiling जरुरी है?जानिए

लोगो का मानना है की बालों में आयल लगाने से स्कैल्प में ब्लड सर्क्यूलेशन बढ़ता है. बालों को पोषण मिलता है, जिससे बाल मजबूत होते हैं.लेकिन क्‍या बालों में सिर्फ तेल लगाना ही काफी है? जी नहीं, ऐसा बिलकुल नहीं है. बालों में सही तरीके से तेल लगाने का तरीका आना चाहिए , नहीं तो बाल अपनी सुंदरता खो देते हैं.

बालों के अनुसार हो तेल

बालों में तेल लगाने से पहले उनका टाइप जरूर जान लें.
रूखे बालों के लिए हमेशा पुदीना, लैवेंडर, चन्दन, गुलाब, टी ट्री, लेमन, चमेली के तेल का इस्तेमाल.

ऑयली हैं तो बादाम, नारियल, रुचिरा, जोजोबा, अंगूर के बीज, जैतून जैसे तेल का उपयोग करें
बालों में डैंड्रफ है तो उससे छुटकारा पाने के लिए बादाम तेल लगाएं .

सभी तरह के बालों में नारियल तेल सूट करता है.
तेल को करें गर्म

इसके बाद, तेल को थोड़ा गुनगुना गर्म कर लें.
तेल को गर्म करने से वो स्कैल्प में गहराई से समा जाता है, जिससे बालों को मजबूती मिलती है.
बालों को करें डिवाइड

बालों में अच्छे तरीके से तेल लगाने के लिए, अपनी उंगलियों से बालों को दो हिस्सों में बांट लें।
अगर बाल घुंघराले हैं, तो उन्हें और हिस्सों में बांट लें। इसके बाद तेल लगाएं और सिरों पर तेल लगा कर मसाज करें।
ऐसे करें मसाज

अपनी हथेली में थोड़ा सा हेयर ऑयल लें.
हथेलियों को धीरे से रब करें और तेल को पार्टिंग लाइन्स में लगाएं.

अपनी उंगलियों से स्कैल्प पर हल्के-हल्के से मसाज करें. यह ब्लड सर्कुलेशन में मदद करता है .
हमेशा मीडियम प्रेशर के साथ मालिश करें.
ना बांधे बालों को

अक्‍सर लोग सिर की मालिश करने के बाद बालों को टाइट से बांध देते हैं जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए.
तेल मालिश के बाद बालों की जड़ों को ढीला छोड़ना बेहतर होता है.

यह भी पढे –

खेसारी लाल यादव की लाडली बेटी फिल्मों में एंट्री कर चुकी हैं , पिता संग भी किया काम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *