काबुल (एजेंसी/वार्ता): कट्टरपंथी आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित एक होटल में हुए हमले की जिम्मेदारी ली है।
आईएस ने एक बयान में कहा कि उसके दो आतंकवादियों ने एक होटल पर हमला किया और दो बैगों के अंदर छिपाकर रखे गए दो विस्फोटक उपकरणों में विस्फोट कर दिया तथा होटल में गोलियां बरसाईं। जिस अस्पताल में घायलों को भर्तीय कराया गया है, उसने ट्वीट कर कहा कि हमले में 18 लोग घायल हुए हैं और तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
उधर, काबुल के अधिकारियों ने कहा कि हमला सोमवार को अपराह्न करीब ढाई बजे हुआ। इस दौरान दो विदेशी नागरिक घायल हो गए क्योंकि वे होटल की छत से कूद गए। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने तीन हमलावरों को मार गिराया।
-एजेंसी/वार्ता
यह भी पढ़े: श्रीलंका के आर्थिक पतन के लिए राजपक्षे जिम्मेदार: सांसद चन्ना जयसुमना