ईरान अगले वर्ष दो स्वदेशी नाहिद उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगा

तेहरान (एजेंसी/वार्ता/स्पूतनिक): ईरान अगले वर्ष 2023 में कम से कम दो स्वदेशी निर्मित उपग्रहों नाहिद-1 और नाहिद-2 को अतंरिक्ष की कक्षा में स्थापित करेगा। ईरान के सूचना और संचार प्रौद्योगिकी मंत्री इस्सा ज़ारेपुर ने रविवार को यह जानकारी दी।

ईरान की न्यूज एजेंसी इरना ने श्री जारेपुर के हवाले से कहा कि इस साल के अंत तक (21 मार्च तक) कम से कम दो उपग्रह अंतरिक्ष में प्रेक्षपित किए जाएंगे। कुछ अन्य उपग्रहों पर भी काम चल रहा है। उम्मीद है , नाहिद-1 और नाहिद-2 उपग्रह को इस साल के अंत तक अतंरिक्ष में प्रेक्षपित कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि दोनों स्वदेशी उपग्रह है। नाहिद-2 में दूरसंचार उपकरण के साथ साथ कक्षीय युद्धाभ्यास के लिए एक इंजन है तथा इसे कक्षीय अंतरिक्ष यान उत्पादन में एक महत्वपूर्ण प्रगति माना जाता है।

-एजेंसी/वार्ता/स्पूतनिक

यह भी पढ़े: नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने दलों से नई गठबंधन सरकार का दावा करने का आह्वान किया

Leave a Reply