आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने अपने 14 लीग मैच पूरे कर लिए हैं। टीम ने सीजन-18 का अपना आखिरी मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला। इस रोमांचक मैच में राजस्थान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की और टूर्नामेंट से विजयी विदाई ली।
यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास
राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल के लिए यह सीजन बेहद यादगार रहा। उन्होंने 14 मैचों में 559 रन बनाए, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल रहे। लेकिन खास बात ये रही कि यशस्वी ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है जो अब तक विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज भी नहीं बना पाए।
यशस्वी जायसवाल आईपीएल इतिहास में पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने दो अलग-अलग सीजन में 5 बार पारी की शुरुआत बाउंड्री से की हो। उन्होंने यह कारनामा पहले आईपीएल 2023 में किया था और अब 2025 में भी दोहराया। इससे पहले विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, सुनील नारायण और फिल सॉल्ट ने यह उपलब्धि चार-चार बार हासिल की थी।
इस सीजन में यशस्वी ने आरसीबी के खिलाफ पहला मैच छक्के से शुरू किया था। इसके बाद पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चौके से पारी का आगाज किया। आखिरी लीग मुकाबले में भी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने बाउंड्री से शुरुआत की।
राजस्थान रॉयल्स ने दमदार अंदाज में जीता आखिरी मुकाबला
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 187 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने सिर्फ 17.1 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की जीत में 14 साल के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने शानदार 53 रनों की पारी खेली और सबका दिल जीत लिया।
यह भी पढ़ें:
आशिकी के बाद भी अनु अग्रवाल को नहीं मिले पूरे पैसे, किया चौंकाने वाला खुलासा