मजेदार जोक्स: I Love you शब्द का अविष्कार

टीचर: I Love you शब्द का अविष्कार किस कंट्री में हुआ था?

अमित: चाइना

टीचर: कैसे

अमित: इसमें सारे चाइनीज गुण है ना कोई गारंटी ना कोई वारंटी चले तो चांद तक न चले तो शाम तक।

एक रेस्टोरेंट के बाहर लगा बोर्ड मेहरबानी करके अन्दर पधारिये।

वरना आप और हम दोनों भूखे रह जाएंगे।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

आज सुबह मैं जैसे ही घर से निकला,एक बिल्ली मेरा रास्ता काट गई।

मैं वही रुक गया।

तो बिल्ली हंसते हुए बोली,अबे निकल जा,

तेरी तो शादी हो चुकी है, अब इससे बुरा तेरा क्या होगा।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

अमित:पापा ये साढू भाई का कौन सा रिश्ता है?

पापा: जब दो अनजान व्यक्ति एक ही कंपनी द्वारा ठगे जाते है,

तो आपस में साढू कहलाते है।

प्लम्बर: सर, नल ठीक हो गया

लेबर चार्ज 800 रुपये

इंजीनियर: अरे, 1 घंटे की इतनी फीस तो मेरी भी नहीं है।

प्लम्बर: सर, जब मैं इंजीनियर था तो मेरी भी नहीं थी।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: राजू घबराया हुआ पुलिस स्टेशन आया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *