मोनू (सरदार बने अब्बू से ): ऐ सरदार जी, तुम कौन हो ? कहाँ से आये ? अपना पूरा परिचय दो।
अब्बू : क्लेवर लॉयन फ्रॉम क्लेवर पुर।
मोनू: ज़्यादा होशियार बनता है। हिंदी में बता।
अब्बू : होशियार सिंह, होशियारपुर से।
मोनू: ठीक है। ठीक है। त्वाडे प्यो दा ना की है ?
अब्बू : थाउजेंड लॉयन।
मोनू: मतबल की है!
अब्बू :ओ जी मतबल की होणा है थाउजेंड लॉयन दा सिधा-साधा मतलब है–हज़ारा सिंह। कहो तो दादा का नाम भी बता दूँ।
मोनू : तेरी उट-पटांग बोलने की खुजली मिट जाएगी तो बता दे।
अब्बू : ब्लैक रेड लॉयन।
मोनू (माथा पकड़ते हुए। हाथ जोड़ते हुए।): रहम करों बादशाहो। दस दो मतलब की है!
अब्बू : श्यामलाल सिंह😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
पत्नी (राजू से)- जब मैं मर जाऊंगी, तो तुम क्या करोगे?
राजू (पत्नी से)- मैं भी मर जाऊंगा।
पत्नी (राजू से)- क्यों?
राजू (पत्नी से)- क्योंकि ज्यादा खुशी से आदमी मर जाता है।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
एक वृद्ध महिला अपनी सहेली से बोली – मैंने अपने पति की दांतों से
नाखून काटने की आदत छुड़ा दी है।
सहेली ने पूछा- कैसे?
वृद्धा ने जवाब दिया-मैंने उनके दांत छुपाकर रख दिए है।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
एक बेवकूफ पति ने अपनी पत्नी से पूछा- बताओ, शादी में दूल्हा घोड़ी की
जगह गधे पर चढ़कर क्यों नहीं आता?
पत्नी ने जवाब दिया- ताकि दुल्हन एक साथ दो गधो को देखकर बेहोश न
हो जाए।😜😂😂😂😛🤣