एनसीआरबी कांफ्रेंस में उत्तराखंड पुलिस के दरोगा व सिपाही सम्मानित

देहरादून/नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ओर से शुक्रवार को नयी दिल्ली में आयोजित चतुर्थ कान्फ्रेंस ऑन गुड प्रेक्टिस इन इंट्रोपेरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (आईसीजेएस) एण्ड क्राइम एण्ड क्रिमिनल ट्रेकिंग एण्ड नेटवर्किंग सिस्टम (सीसीटीएनएस) में बेहतर कार्य करने वाले उत्तराखंड पुलिस के दो कार्मिकों को सम्मानित किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस कान्फ्रेंस में उप निरीक्षक (दरोगा) जीवन सिंह रावत को प्रदेश में सीसीटीएनएस और आईसीजेएस के सकुशल क्रियान्वयन तथा आरक्षी (सिपाही) हर्ष उनियाल को उत्तराखंड पुलिस एप की बेहतर सर्विस डिलीवरी हेतु सम्मानित किया गया है। इस बीच राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने दोनों पुलिसकर्मियों को उनकी इस उपलब्धी के लिए बधाई दी है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: Devoleena Bhattacharjee की इंटर रिलीजन शादी से खुश नहीं है भाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *