बांग्लादेश ने अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप के लिए मंगलवार को 15 सदस्यीय टीम घोषित की। बांग्लादेश की टीम इस वैश्विक टूर्नामेंट में नजमुल हुसैन शांटो के नेतृत्व में खेलने उतरेगी। टीम में चोटिल तस्कीन अहमद को भी शामिल किया गया है और उन्हें टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है। वहीं, अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को भी जगह मिली है जो 2007 से पहले टी20 विश्व कप से लेकर अब तक सभी वैश्विक टूर्नामेंट में टीम का हिस्सा रहे हैं।
जिंबाब्वे के खिलाफ सीरीज के दौरान तस्कीन को लगी थी चोट
तस्कीन को जिंबाब्वे के खिलाफ हाल ही में हुई सीरीज के दौरान चोट लगी थी। साइड स्ट्रेन की शिकायत के बाद तस्कीन का इलाज किया गया और उम्मीद है कि टूर्नामेंट से पहले वह पूरी तरह फिट हो जाएंगे। तस्कीन को 12 मई को जिंबाब्वे के खिलाफ पांचवें टी20 मैच से पहले चोट लगी थी जिस कारण और वह पांचवें मुकाबले में नहीं खेले थे। तस्कीन ने जिंबाब्वे के खिलाफ सीरीज में चार मैचों में आठ विकेट झटके थे जिस कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था।
खराब फॉर्म के बावजूद लिटन दास को मिली जगह
टीम में बल्लेबाज लिटन दास को भी जगह मिली है जो इस साल सीमित ओवर के प्रारूप में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। बांग्लादेश टी20 विश्व कप में ग्रुप-डी में शामिल है। इस ग्रुप में नेपाल, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और नीदरलैंड भी शामिल हैं। बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत आठ जून को डलास में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच से करेगी। इस टूर्नामेंट के लिए कई टीमें अपनी टीम घोषित कर चुकी हैं जिनमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, नीदरलैंड और आयरलैंड शामिल हैं।
टी20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश की टीम इस प्रकार है…
नजमुल हुसैन शांटो (कप्तान), तस्कीन अहमद (उपकप्तान), लिटन दास, सौम्य सरकार, तंजिद हसन, शाकिब अल हसन, तौहिद ह्रदोय, महमूदुल्लाह, जाकेर अली, तनवीर इस्लाम, मेहदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शौरिफुल इस्लाम, तंजिम हसन।
रिजर्वः हसन महमूद, अफीफ हुसैन।
यह भी पढ़ें:-
बालों में है यह समस्या तो लौंग के तेल का करें इस्तेमाल, जानें इसके फायदे