इंफोसिस के को-फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति की अगुवाई वाली कैटामारन वेंचर्स एलएलपी ने गोकलदास एक्सपोर्ट्स में 1.12 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। बता दें, गोकलदास एक्सपोर्ट्स कपड़े बनाने यानी मैन्युफैक्चर करने और उन्हें एक्सपोर्ट करने का कारोबार करती है।
गोकलदास एक्सपोर्ट्स के लगभग 6.7 लाख इक्विटी शेयर कैटामारन वेंचर्स एलएलपी के पास हैं, जिनकी कीमत करीब 57 करोड़ रुपये से अधिक है। कंपनी के शेयर बाजार पर परफॉर्मेंस की बात करें तो बीएसई पर इसका शेयर कल यानी गुरुवार को 850.55 रुपये पर बंद हुआ था। बीते एक महीने में गोकलदास एक्सपोर्ट्स के शेयर में करीब 11 फीसदी की बढ़त देखी गई है।
कपड़ा उद्योग में आज अग्रणी कंपनियों में से एक गोकलनाथ की शुरुआत साल 1979 में हुई थी। ये कंपनी देश में कपड़े के सबसे बड़े मैन्युफैक्चरर्स और एक्सपोर्टर्स में से एक है। कारोबार की बात करें कंपनी का सालाना कारोबार करीब 20 करोड़ डॉलर का है।
गोकलदास एक्सपोर्ट्स अपनी रिटेल सब्सिडियरी ‘द वेयरहाउसÓ के माध्यम से कपड़े बेचती है। कंपनी के कुछ प्रमुख ग्राहकों में गैप, एडिडास, प्यूमा और ज़ारा जैसे अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड शामिल हैं।
इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की पारिवारिक कंपनी कैटामारन ने भविष्य में अपने पोर्टफोलियो निवेश पर 15 प्रतिशत प्रतिफल का लक्ष्य रखा है, क्योंकि उसने अपना ध्यान शुरुआती चरण के निवेश से लेकर विकास और बाद के चरण में किए जाने वाले निवेश पर केंद्रित किया है।
इससे कंपनी की प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) अगले पांच साल के दौरान मौजूदा 1 अरब डॉलर से बढ़कर 2 अरब डॉलर हो जाएंगी।
कैटामारन के अध्यक्ष दीपक पदाकी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘प्रत्यक्ष निवेश के लिए, हम वृद्धि-केंद्रित निवेश पर ध्यान दे रहे हैं और शुरुआती चरण में बेहद चयनशील नजरिया अपना रहे हैं।Ó
उन्होंने कहा, ‘ऐसा मुख्य तौर पर इसलिए है क्योंकि भारत में पिछले तीन-चार वर्षों में अर्ली-स्टेज स्पेस पूरी बदल बदल गया है। पिछले दो साल में पूंजी का व्यापक प्रवाह दिखा है। यह शुरुआती निवेश के लिए बेहद व्यस्त क्षेत्र बन गया है। पिछले करीब 30 साल से इन्फोसिस के साथ जुड़े दीपक को वर्ष 2022 में कैटामारन का अध्यक्ष बनाया गया था। बेंगलूरु में मुख्यालय वाली कैटामारन के टीम सदस्यों की संख्या 15 है।
– Agency