भारत ने नेशन्स कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की

वैलेंसिया (एजेंसी/वार्ता): भारतीय महिला हॉकी टीम ने एफआईएच महिला नेशन्स कप 2022 में जापान को 2-1 से हराकर अपना विजय अभियान जारी रखा है। भारत ने सोमवार के मुकाबले में सलीमा टेटे (5वां मिनट) और ब्यूटी डुंगडुंग (40वां मिनट) के गोलों से जीत दर्ज की। जापान का एकमात्र गोल रुई ताकाशीमा ने 49वें मिनट में किया। भारत ने पहले मैच की तरह यहां भी आक्रामक शुरुआत की।

नवजोत कौर ने पांचवें मिनट में सलीमा को पास दिया, जबकि सलीमा ने जापान के सर्किल में शानदार फुटवर्क का प्रदर्शन करते हुए गेंद को नेट में पहुंचाकर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। जापान ने पहले क्वार्टर के समाप्त होने से पूर्व एक पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किया, लेकिन भारतीय रक्षण ने उन्हें स्कोर बराबर करने का मौका नहीं दिया। भारत ने दूसरे क्वार्टर में जापान पर हावी होते हुए दो पेनल्टी कॉर्नर बनाये लेकिन उन पर स्कोर नहीं कर सके।

गोलरहित दूसरे क्वार्टर के बाद भारत को तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में भी एक पेनल्टी कॉर्नर मिला, हालांकि इस बार भी गुरजीत कौर की ड्रैगफ्लिक क्रॉसबार के ऊपर से निकल गयी। भारत के लिये पदार्पण कर रही ब्यूटी ने 40वें मिनट में टीम को दूसरी सफलता दिलाई।

उन्होंने पिच के बीच से दर्शनीय टैकल किया और जापान के रक्षण को भेदते हुए भारत की बढ़त दोगुनी कर दी। आखिरी क्वार्टर में ताकाशीमा के गोल के बाद जापान ने एक पेनल्टी भी अर्जित की लेकिन भारतीय रक्षण ने स्कोर को 2-1 से आगे नहीं बढ़ने दिया। भारत ने अपने पहले मैच में चीली को 3-1 से मात दी थी। भारत अब इस जीत के साथ ग्रुप-बी में पहले स्थान पर आ गया है, जबकि ग्रुप-ए में मेजबान स्पेन लगातार दो मुकाबले जीतकर शीर्ष पर है। भारत का अगला मुकाबला बुधवार को दक्षिण अफ्रीका से होगा।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: फीफा विश्व कप सेमीफाइनल में पॉल, मारिया क्रोएशिया का सामना करने के लिए स्वस्थः स्कालोनी

Leave a Reply