अजमेर (एजेंसी/वार्ता) राजस्थान के अजमेर में आज मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जयपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ ही अजमेर में हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम का आगाज स्थानीय जवाहर रंगमंच पर हुआ जहां संभागीय आयुक्त बी एल मेहरा ने कहा कि सरकार की योजना अद्भुत पहल है।
इससे बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य मे सुधार होगा और समानता का भाव विकसित होगा। बाल गोपाल योजना के जरिए प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को प्रार्थना सभा के तुरंत बाद दूध उपलब्ध कराया जाएगा अजमेर जिले में 2 लाख 43 हजार 492 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे
जबकि अजमेर शहर से 18 हजार 30 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती, अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, जिला कलेक्टर अंशदीप सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
एजेंसी/वार्ता