टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में सई को खरी-खोटी सुनाकर पाखी के गुणगान करेगा विराट

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ आपने अब तक देखा की पाखी विनायक को लेकर भाग गई लेकिन विराट और सई ने उसका पता लगा लिया है. विराट सई से पहले जाकर विनायक को पाना चाहता है और सई किसी भी हाल में विनायक को किसी और को नहीं देना चाहती है. आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि विराट पाखी के पास पहुंच जाएगा और उसे सब सच बताएगा लेकिन पाखी उसकी एक नहीं सुनेगी.

पाखी के कमरे के बाहर सई भी आ जाएगी और वो दरवाजा खोलने की जिद करेगी. विराट पाखी से कहेगा कि वो बता दे कि विनायक कहां है, नहीं तो उसी मुश्किलें और बढ़ जाएंगी, क्योंकि उसके खिलाफ किडनैपिंग का केस लिखा गया है. लेकिन पाखी भी जिद करेगी कि वो विनायक को खुद से दूर नहीं ले जाने देगी और बैग से अपनी गन निकालकर विराट पर तान देगी और फिर विनायक का नाम लेकर खुद के सिर पर बंदूक तान देगी और कहेगी कि उसे विनायक से कोई दूर नहीं कर सकता.

पाखी के कमरे की मास्टर की हासिल कर लेती है, लेकिन तभी कमरे से बंदूक की आवाज आती है और ये सुनकर सई का हाल बेहाल हो जाएगा. विराट पाखी के हाथ से गन छीन लेगा और वो पाखी से वादा करेगा कि विनायक को उससे कोई दूर नहीं कर पाएगा. सई पाखी से अपने बेटे के बारे में पूछेगी और साथ में उसे तरह-तरह की बातें भी सुनाएगी. सई पाखी के ऊपर हाथ उठाने जाएगी लेकिन विराट सई का हाथ पकड़ लेगा. विराट सई के सामने पाखी का साथ देगा और कहेगा कि पाखी की वजह से विनायक आज हम सबके साथ है क्योंकि पाखी ने उससे बिना शर्त के शादी की ताकि वो वीनू को गोद ले सके.

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सई अब कोर्ट कचहरी का रास्ता चुनेगी और वीनू को साथ ले जाने के लिए चव्हाण निवास पहुंच जाएगी. लेकिन इन सबके बीच जो सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात होगी ये कि काकू सई और सवि को अपना परिवार मानने के लिए तैयार हो जाएगी.

यह भी पढे –

क्या आप जानते है,डायबिटीज वाले भी खा सकते हैं ये वाले चावल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *