शो गुम है किसी के प्यार में विराट ने कह डाली अपने दिल की बात,देखिये

शो गुम है किसी के प्यार में में इस वक्त बहुत ही इंट्रस्टिंग मोड़ आ गया है. विराट ने सई को प्रपोज कर दिया है. जी हां, शो गुम है के फैंस इसी मोमेंट का इंतजार कर रहे थे. अब जल्द ही ये मोमेंट उन्हें शो में दिखाया जाएगा. लेकिन यहीं सब कुछ ठीक नहीं होने वाला. आगे की जिज्ञासा ये है कि अब सई का जवाब क्या होने वाला है? क्या सई विराट के शादी के प्रपोजल को एक्सेप्ट कर लेगी या फिर ठुकरा देगी? अगर एक्सेप्ट कर लेगी तो पाखी और वीनू का क्या होगा? वहीं सत्या का क्या होगा? और अगर नहीं करेगी, तो क्या करेगा विराट?

शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि विराट जब कैंप पर होगा तो वह मौका देखकर सई का हाथ पकड़ लेगा. उस वक्त सई हैरानी से विराट को कहेगी कि ये क्या कर रहे हो विराट? तभी विराट सई की आंखों में आंखें डाल कर कहेगा- ‘तुम्हें याद है मैंने तुमसे कहा था एक बार ये मिशन पूरा हो जाए, उसके बाद मैं तुमसे अपने दिल की बात कहूंगा. आई लव यू सई, मैं तुमसे बहुत-बहुत प्यार करता हूं. मेरा जिंदगी का जितना भी सफर बाकी है, उसमें मैं तुम्हें अपना हमसफर बनाना चाहता हूं. मैं फिर एक बार तुम्हें अपनी पत्नी बनाना चाहता हूं.’ अब क्या होगा सई का जवाब ये तो शो देखकर ही पता चलेगा.

बता दें, इससे पहले शो में दिखाया गया था कि सई उस वक्त सब कुछ छोड़कर नंगे पांव भागने लगती है, जिस मोमेंट उसे पता चलता है कि विराट को भी गोली लगी है. जवाबों को ट्रीटमेंट देने के लिए सई सत्या के साथ एंबुलेंस में होती है, लेकिन एंबुलेंस बीच रास्ते में खराब हो जाती है. करीब 3 किमी दूर ही विराट कैंप में होता है. ऐसे में सई बेसुध होकर विराट के पास जाने के लिए दौड़ पड़ती है. वहीं सत्या पीछे से सई को आवाज लगाता रह जाता है. वहां पहुंचकर जब वह विराट को ठीक ठाक देखती है तो उसके सीने से लिपट कर रोने लगती है.

यह भी पढे –

क्या आप भी खाने के साथ पीते हैं पानी,जानिए इसके नुकशान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *