शो Anupamaa में अनुज को दर-दर ढूंढ रही अनुपमा पड़ गई है बिलकुल अकेली

शो अनुपमा में इस वक्त काफी संजीदा मोड़ आ चुका है. अनुपमा एक दम अकेली पड़ गई है. अनुज उसे छोड़ कर चला गया है. माया अनु को ले गई है. ऐसे में अब अनुपमा का दिल उस घर में नहीं लग रहा है. अब आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा बीती बातों को याद करती नजर आएगी. अनुपमा ऐसे में सोचेगी अनुज और अनु के बिना ये घर घर नहीं है. उस घर में अब कोई रहने का मतलब नहीं, ये सोच कर वह अपनी पैकिंग करेगी और न जाने किस दिशा की ओर चल पड़ेगी. अनु सोचती चलेगी कि अब वह कहां जाए, अनुज बीच रास्ते में उसे छोड़ गया.

शो से नया प्रोमो सामने आया है जिसमें दिखाया जाता है कि अनुपमा रास्ते में अपने सामना के साथ भटकेगी. अनुपमा सोच में होगी कि वह कहां जाए, ऐसे में उसका सहारा बनकर एक हाथ उसके कंधे पर आएगा. अनुपमा पलटकर देखेगी और उसकी आंखों में आंसू आ जाएंगे. अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये बा का ही हाथ होगा.

वहीं इससे पहले के एपिसोड में अनुपमा अनुज को खोजती नजर आएगी. अनुपमा बेबस-टूटती दिखेगी कि तभी वनराज उसे धैर्य देता दिखाई देगा. ऐसे में क्या अनुपमा के कदम उसकी पिछली जिंदगी की तरफ बढ़ेंगे? क्या अनुपमा भी अनुज की रट छोड़ देगी? क्या अनुज और अनुपमा का इतना ही था रिश्ता? ये जानना काफी इंट्रस्टिंग होने वाला है.

बता दें, इससे पहले के एपिसोड में दिखाया गया था कि अनुपमा की बर्बादी से वनराज बेहद खुश नजर आता है. जब बापूजी को एहसास होता है कि उनकी अनु की जिंदगी में मुसीबतों का पहाड़ टूटा है ऐसे में वह घरवालों से शेयर करते हैं. जब वनराज को अनु और अनुज के झगड़े के बारे में पचा चलता है तो उस वक्त वह कहता है- बड़ी अच्छी सी फीलिंग आ रही है.

यह भी पढे –

कभी ऐसे खाइए लहसुन होंगे कई फायदे,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *