मजेदार जोक्स: चुनाव कितने चरणों में होता है

टीचर- चुनाव कितने चरणों में होता है ?
पिंकू- चुनाव केवल दो चरणों में होता है।
टीचर-कैसे?
पिंकू- चुनाव से पहले जनता के चरणों में…
चुनाव के बाद नेता के चरणों में…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
एक बार पिंकू के फोन पर अनजान नंबर
से कॉल आई।
लड़की- क्या आप शादीशुदा हैं?
पिंकू- नहीं, पर आप कौन हो ।
लड़की- तुम्हारी बीवी, आज घर आना फिर बताउंगी।
थोड़ी देर बाद फिर अनजान नंबर
से कॉल आई।
लड़की- क्या आप शादीशुदा हो?
पिंकू- हां, पर आप कौन?
लड़की- तुम्हारी गर्लफ्रेंड, धोकेबाज।
पिंकू- सॉरी यार, मुझे लगा मेरी बीवी है।
लड़की- बीवी ही हूं कुत्ते, आज तो बस
तू घर आजा।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पिंकू ने अमरुद लिए तो उसमें से कीड़ा निकला।
पिंकू अमरुद वाले से- इसमें तो कीड़ा है !
अमरुद वाला- ये किस्मत की बात है, क्या पता अगली बार
मोटरसाइकिल निकल जाए।
पिंकू- 2 किलो और दे दो😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

ससुर: मेरी बेटी का ख्याल
रखना, इसकी
आंखों में आंसू ना आने पाये
लड़का-ठीक है प्याज
मैं काट दूंगा पर
बर्तन इसे ही धोने होंगे😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

ब्वॉयफ्रेंड- तुम्हारी आंखें कितनी हसीन हैं।
गर्लफ्रेंड- छोड़ो ना।
ब्वॉयफ्रेंड- तुम्हारे बाल कितने खूबसूरत है।
गर्लफ्रेंड- छोड़ो ना।
ब्वॉयफ्रेंड- तुम्हारे गाल कितने गुलाबी है।
गर्लफ्रेंड- छोड़ो ना।
ब्वॉयफ्रेंड- अरे इतनी देर से लम्बी-लम्बी तो छोड़ रहा हूं… और कितनी छोड़ूं मेरी मां।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: गोलू किसी बीयर बार में गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *