मजेदार जोक्स: मेट्रो में सफर कर रहे पप्पू की सीट के सामने

मेट्रो में सफर कर रहे पप्पू की सीट के सामने एक खूबसूरत लड़की आकर खड़ी हो गई…

पप्पू अपनी सीट पर बैठा रहा…

तभी पापा की परी मोबाइल में राष्ट्रगान बजा दी।

राष्ट्रगान सुनते ही पप्पू अपनी सीट छोड़कर खड़ा हो गया…

यह देख लड़की राष्ट्रगान बंद कर पप्पू की सीट पर बैठ गई।

पप्पू यात्रियों को देखकर बोला- अब मेरी बारी…

यह कहकर पप्पू ने भी राष्ट्रगान बजा दिया…

पापा की परी को भी उठना पड़ा।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
एक लड़का स्कूल से जल्दी घर आ गया…

मां: क्या हुआ बेटा, आज जल्दी घर आ गए।

लड़का: हां मां, मैंने एक मच्छर मार दिया तो मैडम ने भगा दिया।

मां: क्या? एक मच्छर मारने पर स्कूल से भगा दिया।

लड़का: मच्छर मैडम के गाल पर बैठा था।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
एक आदमी एक लड़के से पूछता है की

तुम्हारा इस लड़के से क्या रिश्ता है ??

लड़का : अंकल जी हमारा बहुत दूर का रिश्ता है

अंकल : फिर भी तुम दोनों का क्या रिश्ता है ?

लड़का : अंकल जी, वो मेरा सगा भाई है

अंकल : तो तुम इसे दूर का रिश्ता क्यों बता रहे हो भाई ?

लड़का : क्योंकि मेरे और इसके बीच में

भाई और भी तो है !!😜😂😂😂😛🤣

 

मजेदार जोक्स: होली के मौके पर जमी महफिल में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *