मजेदार जोक्स: एक मास्टर जी के घर में

एक मास्टर जी के घर में
7-8 मास्टर मेहमान आ गए…
मास्टर जी की बीवी बोली,
“घर मे चीनी नहीं है, चाय कैसे बनाऊँ?”
मास्टर ने कहा,
तुम सिर्फ चाय बनाकर ले आओ,
बाकी मै सम्भाल लूंगा”.
बीवी चाय बनाकर ले आई। मास्टरजी ने कहा,
“जिस के हिस्से में फिकी चाय आएगी,
कल हम सब उनके घर
मेहमान बनकर खाने के लिए आएंगे”
सभी मास्टरों ने खुशी से चाय पी ली।
एक ने तो यहाँ तक कह दिया,
“मेरी चाय मे तो इतनी चीनी है।
कि डर है कहीं डायबिटीज ना हो जाए.!!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक बुजुर्ग व्यक्ति – बेटा कैसे
हो
रोहन – ठीक हूं…
बुजुर्ग – पढ़ाई कैसी चल रही है?
रोहन– बिलकुल आपकी
जिंदगी की तरह.!
बुजुर्ग – मतलब?
रोहन– भगवान भरोसे.!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर : होम वर्क क्यों नहीं किया ..?
रोहन : सर, लाइट नहीं थी .
टीचर : तो मोमबत्ती जला लेते .
रोहन : सर, माचिस नहीं थी .
टीचर : माचिस क्यों नहीं थी ?
रोहन: पूजा घर में रखी हुई थी .
टीचर : तो वहां से ले आते …
रोहन : नहाया हुआ नहीं था
टीचर : नहाया हुआ क्यों नहीं था .?
रोहन: पानी नहीं था सर .
टीचर : पानी क्यों नहीं था ..?
रोहन: सर मोटर नहीं चल रही थी.
टीचर : मोटर क्यों नहीं चल रही थी..??
रोहन: उल्लू के पट्टे.. बताया तो था
लाइट नहीं थी..!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: सभ्यता और शिष्टाचार का तो लगता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *