2024 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर बनेगी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार: जेपी नड्डा

पटना (एजेंसी/वार्ता): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश (जेपी) नड्डा ने आज दावा किया कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। नड्डा ने बुधवार को ‘भाजपा लोकसभा प्रवास योजना’ के तहत दो दिवसीय विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन यहां होटल चाणक्य के कैलाशपति सभागार में वर्चुअल रूप से करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।

उन्होंने कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व में हमारा देश सर्वांगींण प्रगति कर रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना में अब तक 2.7 करोड़ आवास गरीबों को दिया गया। जनधन योजना में गरीब-पिछड़ों के 46.20 करोड बैंक खाते खोले गये। आयुष्मान योजना में 11 करोड़ परिवार को पांच लाख रुपये की स्वास्थ्य सुविधा मिली, जिससे 50 करोड़ लोगों को हेल्थ कवरेज की सुविधा उपलब्ध हो पायेगा ।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आम नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लगातार प्रयास किये हैं। उन्होंने 80 करोड़ गरीबों के भोजन की व्यवस्था करके कोरोना काल से अब तक खाद्य सुरक्षा मुहैया करवाई है। स्टैंडअप इंडिया, स्वच्छ भारत, शोभाग्य योजना, उज्ज्वला योजन, उजाला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, स्वाएल हेल्थ कार्ड योजना, युवा रोजगार मेला, पीएम कौशल विकास योजना सहित सैकड़ों योजना चलाकर भारत के उन्होंने गरीब पिछड़ों की चिंता की है।

नड्डा ने कहा कि आजादी के 70 वर्षों में देश के अंदर शैक्षणिक एवं तकनीकी संस्थानों के कमी के कारण गरीब-गुरबों को बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ा। वर्ष 2014 में 387 मेडिकल काॅलेज थे, आज देश में 606 मेडिकल काॅलेज हैं। 2014 में आठ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) थे, आज 22 एम्स हैं। 2014 में 720 विश्वविद्यालय थे, आज 743 हैं। उन्होंने कहा कि आज गरीब-गुरबा हवाई जहाज की यात्रा कर रहे हैं, उड़ान योजना के तहत देश के कई हिस्सों में नये-नये हवाई अड्डे शुरू किये गये।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: केन्द्र सरकार फेनी पुल को चालू करेंः बिप्लब देब

Leave a Reply