मजेदार जोक्स: मैं तो बरबाद हो गई

लड़की (रोते हुए) :मैं तो बरबाद हो गई

राज: अरे जानेमन हुआ क्या ?

लड़की : मेरे पापा ने मेरी शादी तय कर दी

राज: धत तेरे की,, अब हम क्या करेंगे

लड़की : तुम कुछ करो ना ?

राज: ठीक है मैं आज ही अपने लिए नयी लड़की ढूंढ़ता हूँ

फिर दे लात दे घूंसा😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राज जिस भी लड़की को प्रपोस करता वो थप्पड़ मार के रिजेक्ट कर देती

राज गुस्से में एक साधु के पास गया

वहां 3 साधु 3 चटाई बिछा के बैठे थे

राज :महाराज मेरी दुविधा का अंत करो

बाबा : क्या परेशानी है बच्चा

राज : बाबा मुझसे कोई लड़की नहीं पटती

बाबा छोटे वाले बाबा से बोला

ओये बगल में एक चटाई और बिछा दे

कल से ये भी यहीं बैठेगा😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राज (पापा से): कार की चाबी दो, कॉलेज जाना है Function है।

पापा : क्यों ?

राज : 10 लाख की गाड़ी में जाऊंगा तो शान रहेगी।

पापा: ये ले 10 रूपए, 30 लाख की बस में जायेगा तो ज्यादा शान रहेगी!!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: देखो कभी-कभार गुस्सा भी लाभदायक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *