मजेदार जोक्स: मैं दो वाक्य दूंगा उसमें आपको अंतर

टीचर : मैं दो वाक्य दूंगा उसमें आपको अंतर बताना है.
पहला वाक्य- उसने बर्तन धोए.
दूसरा वाक्य- उसे बर्तन धोने पड़े.
पिंटू : पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है.
और दूसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंटू- मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं,
लड़की का बाप- कितना कमा लेते हो.
पिंटू- १९००० हजार महीना.
लड़की का बाप- १५००० मै अपनी बेटी को पाकेट मनी देता हूं.
पिंटू- वो मिलाके के ही बोल रहा हूं अंकल.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी – हमेशा मेरा आधा माथा दुखता है,
लगता है डॉक्टर को दिखाना पड़ेगा..
पिंटू– अरे उसमे डॉक्टर को क्या बताना !
वो तो जितना है उतना दुखेगा ही.
बस तब से ही पिंटू का पूरा बदन दुःख रहा है.😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: बिल्लू के फोन में बेलेंस खत्म हो गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *