मजेदार जोक्स: अगर तुम्हारे पास पंद्रह सेब हों

अध्यापक – पप्पू , अगर तुम्हारे
पास पंद्रह सेब हों जिनमें से
छः तुम निर्मला को दे दो, चार
सुनिता को दे दो और पांच
डौली को दे दो तो तुम्हें क्या
मिलेगा?
पप्पू – सर ! मुझे तीन नई
गर्लफ्रेंड मिलेगी😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
टीचर टू बॉय: नालयक
क्लास मे दिन भर लड़कियो
क साथ इतनी बाते क्यू
करता है?…..
बॉय: सर मे ग़रीब हू.! मेरे
मोबाइल मे व्हाट्सएप नही है..😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
स्कूल में आग लग गयी सब
बच्चे खुश थे कि स्कूल नहीं
जाना पड़ेगा,
पर एक बच्चा उदास था,
अध्यापक–बेटा तुम दुःखी क्यो
हो?
बच्चा–सर आप जिंदा कैसे बच गए।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: जब मैं तुम पर चिल्लाता हूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *