बालों को सफेद होने से बचाना है तो कलौंजी का उपयोग है फायदेमंद

क्या कारण है की युवाओं में बाल झड़ने की समस्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। ये कहना गलत नहीं होगा की हमारी दैनिक जीवनशैली दिन पर दिन कई बदलाव आते ही जा रहे है जैसे खानपान, तनाव और पैक्ड फूड आइटम का हद से ज्यादा उपयोग इन सभी के कारण यह समस्या आम हो चुकी है। कभी सोचा है की अगर बाल न हो तो क्या आप आकर्षक दिखेंगे हालांकि बहुत सारे लोग बिना बाल के और कम बालों के साथ रहते है लेकिन बालों को सुंदरता बढ़ाने की एक अहम भूमिका है। महिलाएं बालों को लेकर काफी ज्यादा चिंतित रहती हैं। मार्केट में ऐसे प्रोडक्ट मिलते है जो ये दावा करते है की हम बाल झड़ने से रोक देंगे लेकिन ऐसा होता नही है। हम तरह तरह के मार्केट प्रोडक्ट प्रयोग तो करते है लेकिन इनसे होता कुछ भी नहीं हैं। कुछ होम रेमेडीज और घरेलू उपचार से हम अपने बाल झड़ने से रोक सकते है आइए जानते हैं कलौंजी का तेल के बारे में,

कलौंजी में एंटीफंगल और एंटीमाइक्रोबियल गुणों की खूबी होती है। कलौंजी का उपयोग बाल झड़ने की समस्या को नियंत्रित करने के लिए भी किया जाता हैं। कलौंजी का तेल बालों को काला घना लंबा बनाए रखने में मदद करता है। आइए जानते है कलौंजी के फायदे,

कलौंजी का तेल बहुत पुराने समय से बालों के लिए उपयोग किया जा रहा है।इसको डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल किया गया है। जैसा किन्हुमें पता है इसमें एंटीफंगल, एंटीमाइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं।

कलौंजी का तेल का उपयोग बालों के ग्रोथ को बढ़ाने का काम करता है। कलौंजी में एक मुख्य पदार्थ पता जाता है जोकि लिनोलेइक एसिड होता है, जोकि हेयर ग्रोथ प्रमोटर के रूप में काम करता है। ।

कलौंजी का तेल बालों को झड़ने से रोकता है। ज्यादातर देख गया है की तनाव के कारण बाल गिरने की समस्या बहुत आम हो चुकी है इसमें उस तेल का उपयोग बेहद लाभदायक होता है।

कलौंजी का तेल बालों को सफेद होने से रोक सकता है। कलौंजी के तेल में लिनोलेइक एसिड मौजूद होता है जोकि बालों को गिरने के बचाता है और सफेद होने से भी बचाता है।

यह भी पढ़ें:

अगर आपको हैं ये 5 समस्याएं तो भूलकर भी नहीं खाना चाहिए मखाना