ख़राब लाइफस्टाइल की वजह से कई लोग मोटापे के शिकार हो जाते हैं. ऐसे में लोग मोटापा कम करने के लिए तरह-तरह का तरीका भी निकालते हैं. वहीं, कुछ लोग फैट बर्न करने के लिए भी गर्म पानी पीते हैं. लेकिन क्या वाकई गर्म पानी पीने से शरीर की चर्बी कम होती है? ऐसे में आपके लिए जरूरी हो जाता है कि आप गर्म पानी पीते हैं तो इसके सही तरीके को जान लीजिए. आइए जानते हैं गर्म पानी पीने का सही तरीका और इसे फायदें.
वजन कम करने के लिए गर्म पानी पीना काफी जरूरी है. लेकिन सबसे बड़ी बात है कि आप सीधा गर्म पानी पिएंगे तो सही नहीं है. इसलिए वजन कम करने के हिसाब से जब भी गर्म पानी पिएं तो उसमें थोड़ा शहद मिलाकर पिएंगे तो ज्यादा फायदा करेगा. इससे पेट की चर्बी जल्दी घटती है.
गर्म पानी में शहद मिलाने के बाद उसमें मौजूद विटामिन सी, विटामिन बी6, अमीनो एसिड, कार्बोहाइड्रेट, राइबोफ्लेविन और नियासिन शरीर के शुगर लेवल को कंट्रोल करती है. जिससे वजन तेजी से कम होती है.
शहद और गर्म पानी आपस में मिलकर बॉडी को अच्छे तरीके से डिटॉक्स करने का काम करती है. रेगुलर गर्म पानी में शहद मिलाकर पीने से शरीर के अंदर जितनी भी गदंगी होती है वह टॉयलेट के जरिए निकल जाती है. इससे फैटी लिवर की दिक्कत भी खत्म हो जाती है.
गर्म पानी के साथ शहद मिलाकर पीने से मेटाबॉलिज्म मजबूत होता है. जिसकी वजह से खाना आसानी से डायजेस्ट हो जाता है और पेट से जुड़ी प्रॉब्लम ठीक हो जाती है.
यह भी पढे –
थायरॉइड सेहत के साथ साथ आंखों पर भी बुरा असर डाल सकता है,जानिए कैसे