अगर किडनी को रखना है हेल्दी, तो तुरंत बदल दें अपनी ये आदत

आजकल लोगों को किडनी से जुड़ी बीमारियां काफी हो रही हैं. इसकी बड़ी वजह हमारी कुछ गलत आदतें भी हो सकती हैं. हमारी कुछ आदतें किडनी के स्वास्थ्य पर बुरा असर डालती हैं. इसमें सबसे खतरनाक आदत है ज्यादा धूम्रपान करना. स्मोकिंग से शरीर की ब्लड वेंस प्रभावित होती हैं, जिससे ब्लड फ्लो कम हो जाता है और किडनी पर काफी प्रेशर पड़ता है. ज्यादा स्मोकिंग करने वाले लोगों की स्थिति कई बार जानलेवा भी हो सकती है.

किडनी को हेल्दी रखने के लिए स्मोकिंग करना छोड़ दें. धूम्रपान से किडनी पर प्रेशर पड़ता है. कई बार स्थिति ऐसी हो जाती है कि ये आदत जानलेवा साबित हो जाती है. दरअसल स्मोकिंग से शरीर में ब्लड वेंस प्रभावित होती हैं. जिससे ब्लड फ्लो धीमा हो जाता है और किडनी पर दवाब पड़ता है.

किडनी को स्वस्थ रखने के लिए हेल्दी डाइट जरूरी है. अनहेल्दी खाने से वजन बढ़ता है और कई बीमारियां शरीर में पनपने लगती हैं. इससे किडनी पर भी बुरा असर पड़ता है. आपको खाने से सोडियम, प्रोसेस्ड मीट और किडनी को नुकसान पहुंचाने वाले फूड्स से बचना चाहिए.

कुछ लोग अपनी फिटनेस के लिए पूरे दिन में से आधा घंटा भी नहीं निकाल पाते हैं. कई बार इसकी वजह आलस होती है. अगर आपको भी आलस की आदत है तो इस आदत को तुरंत बदल दें. इससे आपकी किडनी पर भी असर पड़ता है.

किडनी को स्वस्थ रखने के लिए पानी बहुत जरूरी है. कुछ लोग सिर्फ प्यास लगने पर ही पानी पीते हैं, लेकिन आपको बता दें शरीर में पानी की कमी से किडनी को काफी नुकसान पहुंचता है. किडनी को स्वस्थ रखने के लिए आपको दिन में 8-10 गिलास पानी जरूर पीना चाहिए.

यह भी पढे –

क्या आप भी हेल्दी खाकर अपना वजन करना चाहते हैं कम, फॉलो करें ये डाइट

Leave a Reply