त्वचा को लंबे समय तक जवां बनाए रखना है तो गेंदे के फूल का बस इस तरह करें इस्तेमाल

फूल हर किसी को अच्छे लगते हैं. फूलों को हमेशा पूजा में या फिर पवित्र चीजों के उपयोग में लाने के लिए ज्यादातर इस्तेमाल में लाया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है यहीं फूल आपकी स्किन को भी बेहद सुंदर बना सकते है. जी हां फूलों का इस्तेमाल स्किन और ब्यूटी केयर में भी किया जाता है. कुछ ही फूल ऐसे हैं जो त्वचा के लिए काफी अच्छे होते है. गेंदे के फूल तो आप सभी ने देखे होगें, इसकी खूशबु से सभी मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है गेंदे का फूल स्किन को चमकाने के लिए भी काम आ सकता है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे गेंदे के फूल से आप अपने फेस को साफ औऱ शाइनी बना सकते हैं.

स्किन को लंबे समय तक जवां रखेगा गेंदे का फूल

जी हां गेंदे के फूल की मदद से आप अपनी स्किन को नेचुरल तरीके ग्लोइंग और जवां बना सकते है. धीरे-धीरे जैसे उम्र बढ़ती है वैसे ही त्वचा पर भी उसका असर दिखने लग जाता है. स्किन के सेल्स टर्नओवर भी कम हो जाते हैं. लेकिन गेंदे के फूल से आप अपनी सेल टर्नओवर को बढ़ा सकते हैं. क्योंकि गेंदे के फूल के अंदर ग्लाइकोप्रोटीन औऱ न्यूक्लियोप्रोटीन होती है जो नई सेल्स का अंदर से विकास करती हैं. अगर आप चेहरे पर इसे लगाती हैं तो यह आपकी त्वचा को जंवा रखने में काफी मदद कर सकता है.

त्वचा को मॉइस्चराइज रखने में करता है मदद

सर्दियों के दिनों में स्किन काफी रुखी और ड्राई हो जाती है, ऐसे में आप गेंदे के फूल से अपनी स्किन को एक टोनर की तरह भी इस्तेमाल कर सकती है. इसका टोनर बनाने के लिए आप चार से पांच गेंदे के फूल की पंखुड़ियां निकालकर उसे थोड़े से पानी में उबाल लें. जब पानी पूरा उबल जाएं और कम थोड़ा-सा रह जाएं तो उसे छान लें. छानने के बाद जो पानी निकला है उसमें आप एलोवेरा जेल को मिला लें. बस आप इस टोनर को सुबह-शाम यूज कर सकती हैं. ये आपकी स्किन को अच्छे से मॉइस्चराइज रखने में भी मदद करता है, साथ ही त्वचा में चमक भी बरकरार रहती हैं.

यह भी पढे –

आने वाली पीढ़ी के लिए हमें बेहतर धरती छोड़ना है–शिवराज

Leave a Reply