गर्मियों में भी चाहिए ठंडक का एहसास, तो डाइट में शामिल करें ये सुपरफूड्स

गर्मी शुरू होते ही सूरज ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। गर्मियों का मौसम कड़कती धूप और गर्म हवाओं के साथ दस्तक दे चुका हैं। अब इस गर्मी में जरूरी है खुद का ख्याल रखना। गर्मियों में डिहाइड्रेशन एक बहुत बड़ी चेतावनी है। इस मौसम में हीटस्ट्रोक, सनबर्न और लू लग जाना जैसी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। गर्मियों का आहार पानी से भरपूर और हलका होना चाहिए।

गर्मियों के मौसम में जो भी फल और सब्जियां आए है उनमें पानी की मात्रा भरपूर होती है अगर हम इन प्राकृतिक चीजों का सेवन करे तो हम इन बीमारियों से दूर रह सकते है। गर्मियों के फल हमें हाइड्रेटेड और हेल्दी रखने में मदद करते हैं, साथ ही जरूरी पोषक तत्व और इलेक्ट्रोलाइट्स भी पूरे करने में मदद करते हैं। इन खास चीजों का सेवन कर हम भी इन गर्मियों के मौसम में भी ठंडे रह सकते है,

बेल के फायदे

गर्मियों में मौसम में आने वाला फल को में शामिल करने के फायदे बेमिसाल फायदे हैं। इस फल में विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है और इसके साथ ही यह डायबिटीज को कंट्रोल करता है। बेल का फल को एनर्जी प्रदान करता है और विभिन्न डाइजेस्टिव गुण भी पाए जाते हैं।

नारियल पानी के फायदे

आपकों हाइड्रेट रखने के लिए मिनरल से भरपूर पानी नारियल का पानी एक नेचुरल इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक के नाम से जाना जाता है, जो शरीर में पानी की कमी को पूरा करता है इसमें पोटेशियम की अच्छी मात्रा पाई जाती हैं।

कैमोमाइल

कैमोमाइल का सेवन चिंता को शांत करती है और पाचन तंत्र को सही तरीके से काम करने में मदद करती है। यह सूजन, चकत्ते, कीड़े के काटने में राहत देता है। कैमोमाइल चाय में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते है। ये कैमोमाइल टी एंटी इन्फ्लेमेटरी गुणों के लिए जानी जाती है ।

पुदीना

गर्मियों में ठंडक फौचने वाला ये पुदीना पेट की ऐसी के साथ साथ शरीर को भी ठंडक प्रदान करता है। पुदीने का शरीर पर प्रभाव ठंडा होता है।पुदीने का उपयोग पाचन जी भी लाभदायक होता है।

दही के फायदे

दही में कई प्रकार के प्रोबायोटिक्स होते हैं, जो हमारी आंत को स्वस्थ रखने में सहायक होते है। डाइजेशन में भी सुधार करते हैं. दही में।कैल्शियम और ये शरीर को ठंडा रखने में मददगार है। दही से मिलने वाले अन्य छाछ और लस्सी इन सभी का सेवन गर्मी के मौसम की शीतलता प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें:

अंगूर के सेवन से रखें अपना ब्लड प्रेशर नियंत्रित और भी हैं फायदे