हमारे शरीर का सबसे नाजुक और अहम हिस्सा चेहरा होता है। जो महिला और पुरुष दोनों के लिए जरूरी है.दोनों अपने चेहरे की खूबसूरती को जिंदगी भर बरकरार रखने के लिए कई महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं पार्लर जाते हैं. लेकिन फिर भी कई बार जिस चमक की चाहत होती है वो नहीं मिलता या फिर उसके लिए अच्छे-खासे पैसे खर्च करने पड़ते हैं। इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हमारे पास महंगे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने या पार्लर जाने के लिए कभी कभी समय या पैसा नहीं होता है।तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे बिना ज्यादा पैसे खर्च किए पा सकती हैं ग्लोइंग स्किन।
1.क्लींजिंग – अपने चेहरे को अच्छी तरह फेस वॉश से धोएं, और फिर इसे रोजाना क्लींजर से साफ करेंऔर उसके बाद अच्छे से मॉयश्चराइज कर लें। हमारे चेहरे के लिए क्लींजिंग सबसे जरूरी स्टेप है। जो हमें हर दिन करना होता है.इससे फेसवॉश के बाद रोमछिद्रों में जो गंदगी रह जाती है वह साफ हो जाती है।
2.भापऔरस्क्रबिंग-हमें हफ्ते में एक बार भाप लेनी चाहिए ताकि हमारे चेहरे पर बंद रोमछिद्र खुल जाये और इसमें छुपी गंदगी को स्क्रबिंग कर साफ कर सकें इसके लिए 2 बड़े चम्मच बादाम तेल, 1 बड़ा चम्मच जौ का आटा और छोटी मात्रा में शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं और इससे चेहरे की स्क्रबिंग करें। 10-15 मिनट बाद शॉवर लें। चेहरे पर जमी मैल दूर होती है और चेहरे शाइन करती है।
3. मसाज-रोज़ की मसाज करने से मिलते हैं दोहरे फायदे। एक तो चेहरे का निखार बढ़ता है और दूसरा रिंकल्स, डबल चिन की भी समस्या दूर होती है। मस्सों के लिए आप बादाम, नारियल का तेल किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
हानिकारक ही नहीं बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकता है मैदे का सेवन