मजेदार जोक्स: यदि तुम साड़ी पहनकर घर में रहो तो

तेज-तर्रार रिया ने पति से पूछा- यदि तुम साड़ी पहनकर घर में रहो तो
क्या होगा?
दब्बू पति का जवाब था- कुछ भी नहीं।
रिया ने आंखे तरेर कर पूछा- क्यों?
पतिदेव ने जरा धीरे से कहा- क्योंकि मैं घर के कपड़े और बर्तन आज भी
धोता हूं और तब भी धोऊंगा।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पति (रिया से)- पिछले एक घंटे से चाय का इंतजार कर रहा हूं। इतनी देर
तक तुम बालकनी में क्या कर रही थी?
रिया(पति से)- पड़ोस वाली मिसेज शर्मा से बातें कर रही थी।
पति (रिया से)- इतनी देर तक जब बात करनी थी तो उन्हें घर ही क्यों
नहीं बुला लिया?
रिया(पति से)- मैंने उनसे कहा था, पर वह बोली मेरे पास समय नहीं है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रिया (पति से)- इस बस के कन्डक्टर ने मेरी बेइज्जती की है।
पति (रिया से)- भला वह कैसे?
रिया(पति से)- जब मैं बस से उतरी तो कंडक्टर ने कहा, तीन सवारियां
इस सीट पर आ जाए।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: आखिर औरत क्या-क्या संभाले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *