मजेदार जोक्स: तुमको मेरी याद आती है तो

गर्लफ्रेंड- तुमको मेरी याद आती है तो क्या करते हो?
पिंकू- तुम्हारी पसंद की चॉकलेट खा लेता हूं…
अच्छा बताओ जब मेरी याद आती है तो तुम क्या करती हो
गर्लफ्रेंड- कुछ नहीं…मैं भी गुटखा खा लेती हूं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंकू- क्या तुम जानती हो कि संगीत में इतनी शक्ति होती है कि पानी गरम हो सकता है
गर्लफ्रेंड- हां जरूर, क्यों नहीं। जब तुम्हारा गाना सुनकर मेरा खून खौल सकता है, तो पानी क्यों नहीं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर- एक तरफ पैसा, दूसरी तरफ अक्ल, क्या चुनोगे?
पिंकू- पैसा।
टीचर- गलत, मैं दिमाग चुनती
पिंकू- आप सही कह रही हो मैडम,जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है।
दे थप्पड़… दे थप्पड़।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
टीचर- 10 नंबर के एक प्रश्न का जवाब दो
पिंकू- सर प्रश्न पूछो
टीचर- बताओ सबसे ज्यादा नकल कहां होती है?
पिंकू- सर, व्हाट्स एप पर
टीचर- शाबाश, लो 10 में 10 नंबर😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पिंकू- तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकते हो?
संता (कुछ पल सोचकर कहा)- मैं 6 केले खा सकता हूँ।
पिंकू ने हंसते हुए जवाब दिया- गलत जवाब दोस्त,
पहला केला खा लेने के बाद तुम्हारा पेट खाली कहां रहेगा !?
इसलिए खाली पेट होने पर तुम केवल
एक ही केला खा सकते हो।
संता घर पहुंचा और जाते ही बीवी से सवाल किया
तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकती हो?
बीवी- मैं 4 केले खा सकती हूँ।
संता (निराश स्वर में बोला)- अगर 6 कहती तो
एक मस्त का Jokes सुनाता तुझे😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक शराबी की पत्नी मर गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *