खाने के बाद अगर आपको पेट फूलने की परेशानी रहती है तो डाइट में शामिल करें ये चीजें

कुछ लोगों का खाने के बाद पेट फूलने लगता है. इसकी वजह पाचन प्रक्रिया सही न होना होता है. अगर आप भी खाने के बाद काफी हैवी जैसा महसूस करते हैं, तो जरूरी है कि आप अपने डाइट में बदलाव करें. डाइट में बदलाव करने से पाचन क्रिया सही हो सकती है. खासतौर पर इस दौरान हमें ऐसी चीजों को अपने आहार में शामिल करना चाहिए जिससे पाचन दुरुस्त हो सकती है.

खाने के बाद अगर आपको पेट फूलने की परेशानी होती है तो अपने डाइट में पुदीने की चाय को शामिल करें. पुदीने की चाय पेट फूलने की समस्या को कम करता है. साथ ही यह आपके शरीर को हाइड्रेट रखने में भी असरदार होता है.

मल त्यागने में परेशानी होने की वजह से भी पेट फूलने की शिकायत हो सकीत है. अगर आपको कब्ज की शिकायत की वजह से पेट फूल रहा है, तो इस स्थिति में अपने आहार में फाइबर शामिल करें. इसके लिए आप अपने आहार में बीन्स, छिलके वाले आलू, बीज और नट इत्यादि को शामिल कर सकते हैं.

ब्लोटिंग की परेशानी को दूर करने के लिए अपने आहार में अधिक से अधिक फ्लूड चीजों को शामिल करें. दिन में कम से कम 7 से 8 गिलास पानी पिएं.

यह भी पढे –

Ridhi Dogra Pens A Heartfelt Note After Debuting With Lakadbagha

Leave a Reply