टीचर- ‘संगठन में ही शक्ति है’ का एक अच्छा सा उदाहरण दो?
पप्पू- जेब में एक बीड़ी हो तो टूट जाती है और पूरा बंडल हो तो नहीं टूटता।
मास्टर जी बेहोश।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
अगर कोई सबह-सुबह उठने में नखरें दिखाए,
तो बस एक तरीका आजमाना है, वह अपने आप उठ जाएगा,
उसके कान में जाकर धीरे से कह दो
तेरे पापा तेरा मोबाइल चेक कर रहे हैं।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
पप्पू- पापा क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं?
पापा- नहीं , पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा?
पप्पू- क्योंकि पापा मैं कहीं भी जाता हूं, तो
सब यही कहते हैं हे भगवान फिर आ गया।😜😂😂😂😛🤣