मजेदार जोक्स: अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो

बबलू – अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
बंता – मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं।
बबलू- अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
बंता – तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बबलू (फोन पर पत्नी से) – तुम बहुत प्यारी हो…!
पत्नी – थैंक्स…!
बबलू- तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो…!
पत्नी- थैंक्यू सो मच… और बताओ क्या कर रहे हो
बबलू- खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं…!
पत्नी आओ बेलन लेकर इंतजार कर रही हूं😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मास्टर जी- मुहावरे का अर्थ बताओ
‘सांप की दुम पर पैर रखना’
बबलू- पत्नी को मायके जाने से रोकना…!
मास्टर जी समझ नही पा रहे हैं कि इतनी गहरी जानकारी इसे कैसे हुई…?😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: हमेशा कहो की मुझे सब पता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *