खाना खाने के तुरंत बाद पीते हैं आप भी पानी तो जान लें काम की बात, कभी नहीं होंगे बीमार

खाना और पानी दोनों सेहत के लिए बेहद जरूरी हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर रोजाना आप 3 से 4 लीटर पानी पीते हैं तो कई तरह की बीमारियों से बच सकते हैं. अधिकतर लोग खाना खाने के दौरान पानी पीते रहते हैं या खाने के तुरंत बाद पानी पीते हैं. डॉक्टर इससे बचने की सलाह देते हैं. उनका कहना है कि खाने के तुरंत बाद पानी पीने से एसिडिटी और ब्लोटिंग जैसी समस्याएं हो सकती हैं. ऐसा करने से कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स भी हो सकती हैं. इसलिए खाने के कुछ देर बाद ही पानी पीना चाहिए. आइए जानते हैं भोजन के तुरंत बाद पानी पीने से क्या-क्या नुकसान (Water After Food Disadvantages) हैं और कितनी देर बाद पानी पीना चाहिए…

खाने के तुरंत बाद पानी पीने से क्या-क्या नुकसान
मोटापा बढ़ सकता है.
पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.
पेट में गैस जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
ब्लड शुगर लेवल तेजी से बढ़ सकता है.

खाना खाने के बाद कब पीना चाहिए पानी
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, शरीर में जब भी खाना जाता है तो उसे पचाने में कम से कम दो घंटे का वक्त लगता है. इस बीच अगर पानी पी लेते हैं तो इससे डाइजेशन पर असर पड़ता है. इसलिए खाना खाने के कम से कम 45 से 60 मिनट बाद ही पानी पीना चाहिए. खाना खाने के पहले पानी पीना है तो आधे घंटे पहले पीना चाहिए.

खाने के बाद सही समय पर पानी पीने के 5 जबरदस्त फायदे
खाना खाने के करीब एक घंटे बाद अगर पानी पीते हैं तो आपका वजन कंट्रोल में रहेगा, कभी भी मोटापा नहीं सताएगा.
खाने के बाद सही समय पर पानी पीने से पाचन एकदम दुरुस्त रहता है. पाचन तंत्र मजबूत बन जाता है.
खाने के सही समय बाद पानी पीते हैं तो पेट में गैस और एसिडिटी जैसी समस्याएं नहीं होंगी.
जब शरीर में खाने के बाद पानी देर से पहुंचेगा तो शरीर भोजन के पोषक तत्वों को अच्छी तरह अवशोषित कर पाएगा.
खाने के एक घंटे बाद पानी पीने से नींद बेहतर होती है और कई तरह की समस्याएं दूर हो सकती हैं.

यह भी पढे –

कंधों में हो रहा ज्यादा दर्द…तो यह इस खतरनाक बीमारी का हो सकता है संकेत,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *