कोई भी व्यक्ति खासकर अपने चेहरे पर कोई दाग नहीं चाहता पर बात मस्सों की हो तो आप सोचते हैं इसमें हम क्या कर सकते हैं. ध्यान ना देने पर यही मस्से(Mole) आपके चेहरे की पहचान बनने लगते हैं. लोग आपको मस्सों के जरिए आपको याद रखते हैं, ऐसा आपके साथ भी ना हो तो आज हम आपको कुछ होम रेमेडीस(Home Remedies) बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने चेहरे के इन अनचाहे मस्सों से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं.
बेकिंग सोडा और अरंडी का तेल
एक चम्मच अरंडी के तेल में एक चम्मच सोडा को मिलाकर मस्से वाली जगह पर लगाएं और इसे रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ दें. सुबह इसे साफ कर लें.
अनानास का रस
अनानास के रस को कॉटन में लगार मस्से पर लगाकर इस पर पट्टी चिपका लें. कुछ घंटों के बाद इसे हटा लें और पानी से धोलें. रेगुलर करते रहने से अपने आप मस्से गायब हो जाएंगे.
प्याज का पेस्ट
एक प्याज का बारिक पेस्ट बना लें और इसे मस्से वाली जगह पर लगाकर छोड़ दें. कुछ समय बाद दसे पानी से धोलें. इसे सप्ताह में दोहराते रहें.
यह भी पढे –
क्या आपको पता है ब्रेड हमारी खूबसूरती बढ़ाने में भी हमारी मदद करती है