फैटी लिवर से है परेशान, तो लिवर की सेहत के लिए रोजाना करें ये काम

फॉस्ट फूड्स के आने के बाद से लिवर संबंधी समस्याओ में इजाफा हुआ है. आज हर 10 इंसान में से एक इंसान लिवर संबंधी समस्याओं से जूझ रहा है. ज्यादातर दिक्कतें फैटी लिवर, लिवर सिरोसिस संबंधी हैं. लिवर से होने वाली परेशानी हमारे जीवन पर असर डाल रही हैं. इस परेशानी को दूर करने के लिए योगासन सबसे बेस्ट उपाय होंगे.

इस आसन में व्यक्ति मंडूक मतलब मेंढक की पोजिशन में बैठता है. इस आसन के कई फायदे हैं यह परेशानियों से लड़ने के लिए सबसे लाभकारी आसनों में से एक होता है.

ये सबसे ज्यादा असरदार रहने वाला आसन है. जो बहुत ही फायदेमंद होता है. इससे पेट की मांसपेशियो को मजबूत किया जाता है. साथ ही ये ब्लडप्रेशर की परेशानियों को खत्म करने के लिए अच्छा साबित होता है.

लिवर संबंधी समस्याओं के लिए ये भी एक अच्छा आसन है. आसान को नियमित करने से डाईजेशन सिस्टम सही होता है. साथ ही पेट को मजबूत बनाने के लिए बहुत लाभकारी होता है.

प्राणायाम सभी रोगों के लिए कारगर आसन है. इसके जरिए लिवर के साथ साथ बहुत सी परेशानियों को खत्म किया जाता है. यह शरीर को स्वास्थ्य करने के लिए एक अच्छा आसन है.

कपाल का अर्थ होता है खोपड़ी और भाति का अर्थ होता है चमकाना. इसलिए इस आसन को स्कल शाईनिंग ब्रीदिंग टेक्निक भी कहा जाता है.

इन सभी आसनों को एक एक प्रोसिजर के साथ किया जाता है. इसलिए इन योग आसनों को करने के लिए एक योगा इंस्ट्रक्टर एक अच्छी च्वाईस हो सकता है.

यह भी पढे –

Shah Rukh से पहले Dharmendra भी इस मूवी में जासूस बन मचा चुके हैं बवाल

Leave a Reply