ऐसे में मौसम के बदलते ही हमें अपना स्किन केयर रुटीन भी बदल लेना चाहिए. ठंड का असर फेस और लिप्स पर सबसे ज्यादा दिखता है. ड्राई लिप्स चेहरे की रंगत को तो फीकी बनाते ही हैं साथ ही दर्द भी देते हैं. फटे होंठ खूबसूरती में किसी दाग से कम नहीं लगते. कई होंठ इतने ज्यादा ड्राई हो जाते हैं कि आस-पास की त्वचा भी फट जाती है. इससे स्किन खिचने लगती है.
ठंड में होंठ फटने की कई वजहें हैं. सबसे अहम वजह है शरीर में नमी कम होना. सर्दियों में ज्यादा देर तक धूप में रहने से भी लिप्स फटने लगते हैं. वहीं बार-बार चेहरे को साबुन से धोने और होंठों पर बार-बार जीभ लगाने से भी होंठ फटते हैं. कुछ लोग केमिकल वाले उत्पादों का उपयोग करते हैं जिससे लिप्स ड्राई होने लगते हैं. वहीं होंठों पर एलर्जी या जलन होन से भी ड्राईनेस बढ़ जाती है. कम पानी पीने और ठंड ज्यादा पड़ने से भी स्किन ड्राई होने लगती है.
अगर आप सर्दियों में फटे होंठों से परेशान रहते हैं तो इसके लिए रोज सोने से पहले होंठो पर बादाम का तेल लगाएं. अपने लिप्स की 5 मिनट तक हल्की मसाज करें. इससे पूरी सर्दी आपके लिप्स गुलाबी और एकदम सॉफ्ट बने रहेंगे.
फटे होठों को ठीक करने का अच्छा नुस्खा है नारियल का तेल. जो लोग नारियल का तेल लिप्स और स्किन पर लगाते हैं उन्हें ड्राई लिप्स की समस्या नहीं होती है. दिन में 2-3 बार नारियल का होंठों पर लगाएं. इससे लिप्स में होने वाले दर्द में भी आराम मिलेगा.
दादी-नानी का नुस्खा है कि फटे होंठों पर मलाई लगाने से होंठ मलाई जैसे मुलायम हो जाते हैं. रोज सोने से पहले लिप्स पर मलाई लगाकर मसाज करें. इससे 2-3 दिन में ही आराम मिल जाएगा. आपके फंटे हुए होंठ एकदम मुलायम हो जाएंगे.
जिन लोगों को फटे होंठ की समस्या ज्यादा रहती है वो होंठों पर शहद का इस्तेमाल करें. इससे होंठ मुलायम बनेंगे और दरारें भी कम हो जाएंगी. इससे लिप्स में होने वाला दर्द भी कम हो जाएगा.
लिप्स को फटने से बचाने के लिए ख्याल रखें-
सर्दियों में बार-बार चेहरे को बहुत ठंडे या गर्म पानी से न धोएं. ज्यादा कलर, स्मैल या अल्कोहल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बचें.
होंठों के आसपास की त्वचा की सफाई रखें
लिप्स और त्वचा को सही तरीके से मॉइस्चराइज करें.
रात में सोने से पहले लिप बाम का इस्तेमाल करें.
यह भी पढे –