अगर आप काली गर्दन से हैं परेशान तो यूज करें एलोवेरा

महिलाएं अपनी खूबसूरती को बनाएं रखने के लिए चेहरे पर विशेष ध्यान देती है लेकिन, अक्सर पर गले के भाग को भूल जाती है. काले गर्दन कई बार शर्मिंदगी का कारण बन जाते हैं. ऐसे में इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. कई बार गले और आसपास के का एरिया काला पड़ने लगता है. कई बार लोग इसे दूर करने के लिए कई तरह के केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन, यह स्किन को डैमेज करने लगता है.

यह है एलोवेरा जेल. आजकल ज्यादातर ब्यूटी प्रोडक्ट में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया जाता है. यह स्किन टैनिंग को रिमूव करके आपकी गर्दन को खूबसूरत बनाने में मदद करता है.

यह तो हम सभी जानते हैं कि स्किन टैनिंग को रिमूव करने में हल्दी और एलोवेरा बहुत कारगर होता है. इस दोनों के मिश्रण को गले में लगाने से आपके गर्दन का कालापन दूर होता है. सबसे पहले 2 चम्मच एलोवेरा जेल लें और उसमें 1 चुटकी हल्दी और 1 चम्मच बेसन मिलाएं. इसे पेस्ट को गर्दन के एरिया पर लगाएं. इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें और बाद में नॉर्मल पानी से धो दें.

दही भी एक नेचुरल ब्लीच के रूप में यूज किया जाता है. ऐसे में एलोवेरा के साथ दही को लगाने पर गले का कालापन दूर होता है. इस पेस्ट को बनाने के लिए सबसे पहले आप एक चम्मच दही लें और उसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल और 2 से 3 बूंद नींबू का रस मिलाकर लगाएं. इसके बाद उसे सूखने दें. इसके बाद इसे नार्मल पानी से धो दें.

एलोवेरा जेल के साथ मुल्तानी मिट्टी के प्रयोग से आप गर्दन के कालेपन को दूर कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आप एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें और इसमें जरूरत के अनुसार गुलाब जल और एलोवेरा जेल मिलाएं. इसके बाद इसे गर्दन के एरिया पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें. इसके बाद इसे गुनगुने पानी से धो दें.

यह भी पढे –

जानिए,चॉकलेट स्वाद ही नहीं सेहत से भी भरपूर होती है

Leave a Reply